दिनांक- 28 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-892
उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत गोलपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। पंचायत के दिग्घी और चान्दोपानी गॉव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को अविलम्ब आवास पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पंचायत के उ0म0वि0 चान्दोपानी में मध्याह्न भोजन योजना के तहत चावल वितरण का जायजा लिया गया और नजदीक के ग्रामीण से पुछताछ किया गया कि बच्चे को चावल मिलता है या नहीं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चावल का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त पंचायत अन्तर्गत पहाड़ पर स्थित पहाड़िया जनजाति बाहुल्य गॉव कैराबनी में बनने वाले नये आंगनबाड़ी सेन्टर से संबंधित भूमि का निरीक्षण किया गया। संबंधित पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता को अविलम्ब कार्य शुरू करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त के निदेशानुसार गोलपुर पंचायत के गोलपुर गॉव में एक अति कुपोषित बच्ची के घर जाकर उसके माता से बच्ची को एम0टी0सी0 सेन्टर भेजने के लिए बातचीत किया गया। उसकी माता बच्ची को लेकर एम0टी0सी0 सेन्टर जाने के लिए तैयार हो गयी है। इस संबंध में संबंधित सहिया पार्वती मुर्मू को निदेश दिया गया है कि कल दिनांक 29.07.2021 को बच्ची और उसकी माता के साथ एम0टी0सी0 दुमका में पहॅूचाना सुनिश्चित करें।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment