Thursday, 29 July 2021

दिनांक- 27 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-885

 दिनांक- 27 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-885


सदर प्रखण्ड, दुमका के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र संख्या 118 से 185 तक के सभी बीएलओ एवं सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ निर्वाचन से संबंधित बैठक किया गया। विदित हो कि पिछले शनिवार और 

सोमवार को भी मतदान केन्द्र संख्या 01 से 117 के बीएलओ और सुपरवाईजर के साथ बैठक किया गया था। उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार उपस्थित सभी बीएलओ और बीएलओं पर्यवेक्षकों को यह निदेश दिया गया कि अपने - अपने क्षेत्र अन्तर्गत 18-25 वर्ष के छुटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में GARUDA एप के माध्यम से जोड़ने तथा मृत / दोबारा प्रविष्टि / स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नियमानुसार विलोपित करने का निदेश दिया गया। साथ ही DSE / ASD मतदाताओं का जॉच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन कार्यालय में अविलम्ब जमा करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त  इएलसी क्लब / चुनाव पाठशाला से संबंधित आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया । उक्त बैठक में 185 बीएलओ  में से 35 बीएलओ अनुपस्थित पाये गए है। जिन्हें कारण बताव नोटिश जारी किया गया है। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment