Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 22 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0864

 दिनांक- 22 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0864

===========================

आज गुरुवार को जूम मीटिंग के माध्यम से एक वेबीनार का आयोजन किया गया, जो प्रोजेक्ट संपूर्णा के अंतर्गत चयनित विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। जिसका मुख्य विषय   सामाजिक भावनात्मक शिक्षा है। इसके मुख्य वक्ता जोली जया पिलानी मंजू, खुशबू कुमारी ,विवेक कुमार थे। मीटिंग का उद्देश्य बच्चों एवं शिक्षकों का भावनात्मक विकास करना और लाइफ स्किल वर्कशॉप के माध्यम से इसे कैसे हम बढ़ावा दे सकते हैं। कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जैसे कि फीडबैक के संदर्भ में कैसे इसे बच्चों एवं शिक्षकों के लिए प्रयोग में लाया जाए ताकि इससे उनका विकास हो सके। साथ ही कैसे हम बच्चों को समझे तथा उनकी भावनाओं  से जुड़े समस्याओं का समाधान करे। इसके साथ ही कुछ एक्टिविटी भी कराई गई ताकि सोशल इमोशनल लर्निंग अच्छे से हम समझ सके। लाइफ स्किल वर्कशॉप की व्याख्या करते हुए कैसे एक अच्छा संबंध बच्चे और शिक्षक के रूप में बनाया जाए ताकि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बना सके। इसके अलावा उन्होंने बहुत सारे बिंदुओं पर प्रकाश डाला जैसे खुद की रिफ्लेक्शन को करना,शब्द का चयन करना । वेबिनार में पिरामल फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक चंदा सरफराज खान अंशुमाला, ड्रीम एंड ड्रीम के सदस्य और दुमका जिले के प्रधान अध्यापक भी मौजूद थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment