दिनांक- 11जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-807
परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का आयोजन
उपायुक्त ने किया मेले का उद्घाटन
पखवाड़े में परिवार नियोजन के संबंध में किया जाएगा जागरूक...
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उपायुक्त,दुमका द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। परिवार स्वास्थ्य मेला का 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा।
उद्घाटन के बाद लोगों को परिवार नियोजन से सबंधित जानकारियां दी गई। साथ ही लोगों के बीच नि:शुल्क में गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, कॉपर टी आदि का भी वितरण किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ थीम पर मनाया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19 महामारी से निपटाने के लिए बहुस्तरीय रणनीति अपनाते हुए कई कदम उठाए है। उनमें से प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं एक है, जो अवांछित गर्भधारण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य मृत्यु दर को कम करने के लिए आवश्यक है।
हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि, दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दे और जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान भी अवश्य करें। इस दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई क्रियाकलाप किए जाते हैं, ताकि जनता जागरूक हो सकें और जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकें।
इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार को अपनाते हुए अधिक से अधिक महिला पुरुष मेला का लाभ उठाएं। जिले में स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महिला पुरुषों को बंध्याकरण किया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा स्वास्थ्य मेला जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कारगर सिद्ध होगा। पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण जैसे कार्य भी किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन्हें इसका लाभ पहुँचना है उनकी 27 जून से 10 जुलाई तक सर्वे किया गया था। अब 11 जुलाई से 24 जुलाई तक इसका लाभ दिया जाएगा।
सर्वे के उपरांत 293680 लक्ष्य प्राप्त करना है।
उन्होंने बताया कि दुमका जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 2144 महिला बंध्याकरण एवं 112 पुरुष नसबंदी कराए जाने का लक्ष्य है। सभी प्रखंड को प्रखंडवार लक्ष्य दिया गया है। 15 दिनों के पखवाड़े में सभी प्रखंड को लक्ष्य प्राप्त करना है। लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment