Thursday, 29 July 2021

दिनांक- 27 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-888

 दिनांक- 27 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-888


दुमका प्रखंड के बेहराबांक गाँव में  स्मिता देवी के खेत में जागरूक किसानों के समक्ष आत्मा दुमका द्वारा संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह,परियोजना निदेशक , आत्मा डॉ दिवेश कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडू कृषि विशेषज्ञ डॉ० अजिता सोरेन एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक गणेश सोरेन के उपस्थिति में पैडी ट्रांसप्लान्टर मशीन आत्मा , दुमका द्वारा संचालित कृषि यंत्र बैंक से महिला-कृषकों को प्रक्षेत्र पर भेजा गया। प्रक्षेत्र पर उपस्थित संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने दुमका जिला के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मशीन से रोपाई कराने में प्रति एकड़ बीज की मात्रा कम लगता है साथ ही रोपाई में मजदुरों की कमी की भरपाई भी हो जाता है। कम समय में अधिक क्षेत्रफल में रोपाई हो जाता है। मशीन से बोआई के पूर्व किसान भाईयों को अपना खेत समतल कर लेना चाहिए और खेत में  खड़ा पानी नहीं हो इसका ध्यान भी रखना चाहिए । परियोजना निदेशक डॉ ० दिवेश कुमार सिंह ने कहा इसके लिए 15-21 दिन का बिचरा जो एक निश्चित नाप के फेम में पॉलीथिन के ऊपर तैयार किया जाता है, को रोपनी के प्रयोग में लाया जाता है । पैडी ट्रांसप्लान्टर मशीन किसान आत्मा से भाड़ा पर लेकर भी रोपाई कर सकते हैं। बिचरा तैयार करने का भी प्रशिक्षण आत्मा में आकर प्राप्त कर सकते हैं। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment