Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 23 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0867

 दिनांक- 23 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0867

===========================

■ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभुक के परिजनों को मिला लाभ 


■ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने 2 लाख रुपये लाभुक के परिजनों को दिए

===========================

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नावाडीह,सरैयाहाट के शाखा प्रबन चांदनी कुमारी एवं बैंक के उच्च अधिकारी के द्वारा गांव नवाडीह के बुधो देवी  एवं ग्राम मानिकपुर के विष्णु कापरी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये बीमा का लाभ उनके परिजनों को दिया गया।बीमा का लाभ दिलाने मे बैंक सखी मनोरमा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 


बैंक के उच्च अधिकारी रिजनल मैनेजर देवघर रीजन के द्वारा बताया गया अधिक से अधिक लोग एवं सखी मंडल के दीदियां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराएं ताकि विषम परिस्थिति में इसका लाभ मिल सके।बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होती है।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा 18 से 70 वर्ष उम्र के व्यक्ति करा सकते हैं।अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं।यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्‍यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं, तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगें। इस योजना के संचालन का तरीका ठीक प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना जैसा ही है। 


जेएसएलपीएस के बीपीओ ब्रह्मानन्द महतो के द्वारा बताया गया कि सखी मंडल के सभी दीदियां एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी उपरोक्त बीमा कराया जा रहा है। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment