Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 24 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0871

 दिनांक- 24 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0871

===========================

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जहाँ एक तरफ वैक्सीनेशन का कार्य पुर्र जिले में चलाया जा रहा है।वहीं दूसरे तरफ सैंपल कलेक्शन का कार्य भी जोरो से चल रहा है।

इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।हंसडीहा भागलपुर स्टेट हाईवे पर बिहार की सीमा से सटे महादेवगढ़ के समीप बनाये गए अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने चेकपोस्ट के रजिस्टर की जाँच की।उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है।बासुकीनाथ मंदिर में प्रवेश पर रोक लगी हुई हैं। इसलिए पूरी सजगता के साथ चेकप्वाइंट पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। बिहार से दुमका जिला में प्रवेश करने वाले सभी नागरिकों के पूरे पते को रजिस्टर में अंकित करें। बिहार से आने वाले लोगों ने कोविड-19 का वैक्सीन लिया है अथवा नहीं इसकी भी जाँच करें।साथ ही अगर आगंतुकों ने वेक्सीन नहीं लिया हो तो उनका कोरोना जाँच के लिए सैम्पल कलेक्ट करें। 

इस दौरान एसडीओ ने कई वाहनों की जाँच भी की। जाँच के दौरान एसडीओ के साथ सरैयाहाट बीडीओ दयानंद जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment