Sunday, 25 July 2021

दिनांक-18 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-848

 दिनांक-18 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-848


  


उपायुक्त दुमका के द्वारा रविवार को दुमका प्रखंड अन्तर्गत कालाजार प्रभावित मुडभंगा ग्राम का भ्रमण किया गया।


उपायुक्त द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि इस गांव में कालाजार के अत्यधिक मामले पाये गये हैं। कालाजार एक अत्यन्त गंभीर बीमारी है। कालाजार बीमारी बालू मक्खी के काटने से होता है। बालू मक्खी मुख्य रूप से गोबर के ढेर, चूहे के बिलों में मिट्टी के टिलों, कम रोशनी वाले मिट्टी के दीवारों के दरारों तथा मकानों के आस-पास उगे पौधों / झाड़ियों में रहती है।


कलाजार से बचाव के लिए तीन प्रमुख उपाय हैं स्प्रे द्वारा दवा का छिड़काव, मच्छरदानी का उपयोग एवं बाहर जाने पर शरीर ढँका होना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर टीम भेजकर प्रभावित ग्रामों में दवा का छिड़काव कराया जाता है एवं स्वास्थ्य जाँच भी कराई जा रही है।


 कालाजार बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने-अपने घरों को साफ-सुथरा रखें यदि दीवार में दरार हैं तो उसे सीमेंट, मिट्टी या गोबर के लेप से ढँक दिया जाय।


यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा समय के लिए बुखार रहता है, तो अपने सहिया से सहयोग लें एवं उनके सलाहनुसार अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करायें। ग्राम की सेविका एवं सहिया को निदेश दिया गया कि वे अपनी जवाबदेही समझते हुए प्रतिदिन घर-घर जाकर ग्रामीणों का सर्वेक्षण करें यदि किसी व्यक्ति को बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल जाँच की व्यवस्था करायें।


उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका एवं अंचल अधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि इस ग्राम में कैंप लगाकर सुयोग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजना यथा राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के तहत लाभ प्रदान करें। 


उपायुक्त द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि संबंधित नर्स द्वारा ली गई राशि तत्काल वापस करायी जाय एवं सुनिश्चित करायें कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें नहीं आये। केयर के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि वे स्थानीय भाषा विशेषकर संथाली भाषा में लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। भ्रमण के दौरान उपायुक्त समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी दुमका सहित अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम- 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment