Thursday 29 July 2021

दिनांक- 28 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0893

 दिनांक- 28 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0893


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने केसीसी में अच्छा कार्य किया है।5 अगस्त तक अधिक से अधिक केसीसी आवेदन प्राप्त कर लें।साथ ही सभी आवेदनों की स्वीकृति भी ससमय हो इसकी भी मोनिटरिंग करें। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक नहीं ली है चिन्हित करते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाय।कहा कि सैंपल कलेक्शन के कार्य मे तेजी लाएं।प्रखंड,अंचल तथा एमओआईसी की टीम आपस मे समन्वय बनाकर टीकाकरण तथा सैंपल कलेक्शन के कार्य मे तेजी लाने का कार्य करें।वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन जिले में उपलब्ध है। लोगों को सही समय पर वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे इसे सुनिश्चित करें। कहा कि सेकंड डोज की कवरेज को बढ़ाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें भी चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाय।बेहतर ढंग से प्लानिंग कर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाय।कहा कि 30 तथा 31 जुलाई को प्रखंड से पंचायत तक अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जाय।



इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी को पीएम किसान योजना का वेरिफिकेशन करने का भी निदेश दिया।कहा कि 470 से अधिक ग्राम प्रधानों की नियुक्ति होनी है। इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय पूरी कर ली जाए ताकि जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके ।


इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना की भी समीक्षा की एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment