Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 19 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0855

 दिनांक- 19 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0855


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिले में राजस्व संग्रहण में वृद्धि को लेकर  चर्चा की गई।उन्होंने उत्पाद विभाग,सेल टैक्स विभाग, परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग,मत्स्य विभाग,विधुत विभाग की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें।राजस्व में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।जिला प्रशासन राजस्व संग्रहण में हर आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रहण जिले को सबलता प्रदान करेगा जिससे विकास की गति को बढ़ाया जा सकेगा । यह जिले की कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा है।इस कार्य में पारदर्शिता आवश्यक है।सभी बाधाओं को दूर कर लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। 


बैठक में अपर समाहर्ता सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment