Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0835

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0835


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करें।जब तक योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा तब तक योजना सही मायने में सफल नहीं होगी।सरकार की योजना का लाभ जिन लाभुकों को मिलना है,उन्हें ससमय योजना का लाभ मिले इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत हैl

पीडीएस डीलर निहित प्रपत्र में लाभुक को अपने स्तर से सत्यापित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को राशन लेने के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए लाभुकों को नजदीकी पीडीएस दुकान से जोड़ा जाय लेकिन इस दौरान लाभुक की राय अवश्य ले ली जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लाभुक को निर्धारित राशन से कम राशन ना मिले इसे सुनिश्चित करें। पीएच व अंत्योदय कार्ड तथा ग्रीन कार्ड के माध्यम से जिस मात्रा में राशन लाभुक को उपलब्ध कराई जानी है वह ससमय हो इसका ध्यान रखा जाय। 


उपायुक्त ने कहा कि पहाड़िया परिवार ससमय राशन मिले इसे सुनिश्चित करें।पहाड़िया समाज से संबंधित कोई समस्या हो इसका निराकरण शीघ्र करें अगर निराकरण में किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो रही हो तो तुरंत उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने कहा कि वैसे पीडीएस डीलर जिनके कार्यक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क से संबंधित समस्या है तो इसकी सूचना  उपायुक्त कार्यालय को दी जाए ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। 


इस दौरान उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 


उपायुक्त दाल भात केंद्र की भी समीक्षा की।कहा कि वर्तमान में 14 दाल भात केंद्र जिले में चल रहे हैं उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गोपीकंदर तथा रानेश्वर में दाल भात केंद्र चालू कराया जाए। दाल भात केंद्र ऐसी जगह खोली जाए जहां श्रमिकों को लाभ मिल सके। 


उपायुक्त ने कहा कि पूरे तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि  लोगो की समस्या को दूर किया जा सके।


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment