Wednesday, 14 July 2021

दिनांक- 13 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0816

 दिनांक- 13 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0816



उड़ान परियोजना के तहत दिया जा रहा है लाभुकों  को योजना का लाभ

======================

जैविक खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

--------------------------------------------------

उड़ान परियोजना के माध्यम से किया जाएगा कई परिवारों को प्रशिक्षित

--------------------------------------------------

काठीकुंड प्रखंड़ मुख्यालय में उड़ान परियोजना के तहत  सखी मण्डल दीदियों के बीच मडुवा बीज का वितरण का शुभारंभ प्रखंड़ विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा किया गया।

इस परियोजना के तहत काठीकुंड प्रखंड़  मे पीवीटीजी परिवार के 930 दीदियों को 930 kg मडुवा के बीज का वितरण किया गया। इसके उपरांत पीवीटीजी परिवार को आजीविका विकास प्रशिक्षण भी उड़ान परियोजना के तहत दिया जाना है। इन मडुआ का पैदावार पूरी तरह से जैविक विधि के द्वारा किया जाना है। इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार किसानों, गरीब परिवारों के हित मे कई निर्णय ले रही है। सभी लोगों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। 


इस कार्यक्रम मे सखी मण्डल की दीदियों के आलावे प्रखंड़ कार्यक्रम अधिकारी परशुराम कुमार, YP उड़ान अनुप कुमार, ब्लॉक एंकर पर्शन कामेश्वर साहा, रामशंकर भगत, कर्नल हेंब्रम  मुंगली सोरेन आदी कई कर्मी मौजूद रहें।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment