Sunday 11 July 2021

दिनांक- 10 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-805

 दिनांक- 10 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-805



मत्स्य दिवस पर कृषकों को मिला योजनाओं का सौगात


मुख्यमंत्री कृषकों को लेकर है संवेदनशील... बना रही विभिन्न कार्ययोजना


मछुआ दिवस के अवसर पर मत्स्य विभाग, दुमका द्वारा परिसम्पत्तियों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 के अतंर्गत मत्स्य विपणन योजना के तहत् दुमका जिले के लिए खुदरा मछली बाजार निर्माण हेतु आवंटित राशि 72.589 लाख रूपये विभागीय निदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमण्डल, दुमका को हस्तांरित के उपरांत उनके द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, दुमका को हस्तगत करा दिये जाने के उपरांत आज दिनांक 10.07.2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विभागीय मंत्री, बदल पत्रलेख कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, झारखण्ड, राँची के द्वारा ऑन लाईन के माध्यम से उद्घाटन किया गया है। टीन बाजार, दुमका में नवनिर्मित खुदरा मत्स्य बाजार हो जाने से स्थानीय खुदरा मत्स्य विक्रेताओं को साफ-सफाई के साथ स्वच्छ वातारण में मछली बिक्री कर सकेगें। खरीदेने वाले ग्राहकों को भी उक्त बाजार से मछली खरीदने में संतुष्टी महसूस होगी। 


मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजना के तहत् नये रंगीन मछली पालकों के लिए प्रति इकाई 20,000/- ( बीस हजार रूपये) मात्र की दर से कुल लक्ष्य 10 (दस) की संख्या के विरूद्ध निविदा प्रक्रिया के तहत रंगीन मछली सामग्री जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधन इकाई जेएसएलपीएस दुमका के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिला समिति के सदस्यों को वितरण किया जाना है। इस योजना से रंगीन मछली का प्रजनन कराकर उन्हें बिक्री कर उन्हें आय में वृद्धि के साथ जीवनस्तर में सुधार होगा। 

महिला कोटि के लिए 60 प्रतिशत सरकारी अनुदानित की राशि है। शेष राशि लाभुक को स्वयं वहन करना होगा। इस योजना से खुदरा मत्स्य विक्रेताओं को एक जगह से दूसरे जगह में सुगमतापुर्वक शीघ्र ही ताजी मछली का परिवहन कर जीवकोपार्जन करने में सुविधा होगी।


तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त मत्स्य बीज उत्पादकों को मत्स्य स्पॉन, फॉरमुलेटेड फीड तथा फ्राई कैचिंग नेट प्रदान किया जाना है। मत्स्य स्पॉन 519/- लाख में 90 प्रतिशत सरकारी अनुदानित है, फॉरमुलेटेड फीड प्रति लाभुक 2000/- का फीड तथा फ्राई कैचिंग नेट प्रति लाभुक 2000/- रू० का जिला स्तरीय निविदा प्रक्रिया के उपरांत निर्धारित दर लाभुकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत रोजगार सृजन करना है।उन्होंने कहा कि राज्य मछली पालन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन कर उभरे इसे ध्यान में रखते हुए जलाशयों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इन जलाशयों का उपयोग मछली पालन के लिए करके राज्य में एक बेहतर स्थिति बना सकें।इसका वृहद स्तर पर उत्पादन कर  व्यवसाय के रूप में बाजारीकरण किया जा सकता है।जो रोजगार का एक सशक्त माध्यम साबित होगा।किसानों की दक्षता को निखार कर राज्य को सिर्फ खनिज के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि कृषि के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान मिलेगी। यह दिवस किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 


इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि सभी किसानों को केसीसी से जोड़ना एक मिशन है।उनका मत्स्य कृषि दिवस मनाने का उद्देश्य  मछली पालन के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाना है।3 लाख मेट्रिक टन मछली का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है। कहा कि वर्तमान में लगभग 2 लाख मैट्रिक टन  मछली का उत्पादन हो रहा है।उत्पादन को बढ़ाकर कृषकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है।साथ ही आय के स्रोतों को बढ़ाकर जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। 


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस मछली बाजार के शुरुआत हो जाने से लोग एक स्वच्छ माहौल में शुलभ तरीके से मछली की खरीदारी कर सकेंगे।कहा कि आज मत्स्य विभाग द्वारा अलग अलग योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया है।मत्स्य कृषक को मोटरसाइकिल अनुदान पर दिया गया।साथ ही रंगीन मछली पालन की सामग्री,जाल आदि का भी वितरण किया गया है।किसानों की आय में वृद्धि हो इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में अधिक से अधिक कृषकों को मत्स्य पालन से जोड़कर अच्छा रोजगार प्रदान किया जा जाएगा।कोविड-19 के इस दौर में यह प्रयास कृषकों के लिए हितकारी साबित होगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment