Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 20 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0858

 दिनांक- 20 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0858

===========================

जामा विधायक के विधायक निधि से 2 एम्बुलेंस जनता को समर्पित,हरी झंडी दिखाकर किया विदा


मौके पर जामा विधायक,उपायुक्त और सिविल सर्जन भी थे उपस्थित

===========================

जामा विधायक सीता सोरेन के विधायक निधि से 2 एम्बुलेंस जनता को समर्पित किया गया।समाहरणालय परिसर से उपायुक्त एवं सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को विदा किय।इस मौके पर विधायक सीता सोरेन भी उपस्थित थी।


विधायक सीता सोरेन ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास लागातार सरकार द्वारा किया जा रहा है।आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस का लाभ रामगढ़ और जामा प्रखंड के के लोगों को मिलेगा।कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने में कठिनाई होती थी।वे बाहर जाने में असमर्थ महसूस करते थे।अब एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें इलाज के लिए बाहर जाने में कठिनाई नहीं होगी।समय पर उन्हें एम्बुलेंस की सुविधा मिल सकेगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment