दिनांक- 16 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0843
जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों से अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में निर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, cobas लैब की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि लैब के संचालन से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया एवं कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूर्ण रूप से सजग एवं तैयार रहने की आवश्यकता है इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल में बढ़ाए गए बेड की सुविधा के अलावा साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण से संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी सुविधाओं को शत-प्रतिशत दुरुस्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उपायुक्त ने सभी वार्डो का जायजा लिया एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा व अन्य उपस्थित थे
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment