Wednesday 14 July 2021

दिनांक- 13जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-821

 दिनांक- 13जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-821


उपायुक्त दुमका के प्रयास से बाल विवाह रुका...


नाबालिग बच्ची ने पढ़ाई लिखाई जारी रखने की चाह रखी...


दुमका के उपायुक्त को एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 11.07.2021 को रामगढ़ प्रखंड में बाल विवाह होने की सूचना दी गई। दूरभाष पर बताया गया कि नाबालिग बच्ची की शादी दिनांक 12/07/2021 को होना था। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाल विवाह को किसी भी परिस्थिति में रोका जाए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुए बाल विवाह को रोकने हेतु ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सम्पूर्ण मामले को  देखने के लिए अधिकृत किया। मामले की संपूर्ण जानकारी  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेद पदाधिकारी रामगढ़ एवं चाइल्डलाइन दुमका को अवगत कराया गया। चाइल्डलाइन ,दुमका के सदस्य द्वारा नाबालिग बालिका के घर जा कर पूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया एवं इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ एवं थाना प्रभारी हंसडीहा को लिखित रूप में दिया गया।

        प्राप्त सूचना पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा पंचायत सचिव को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को रात भर नाबालिग बच्ची के घर पर निगरानी के लिए लगाया गया। उपायुक्त दुमका  द्वारा लगातार संपूर्ण मामले पर  खुद नजर रखी जा रही थी । उपायुक्त की इस संवेदनशीलता से एक नाबालिग बच्ची की जिंदगी बाल विवाह होने से बच सकी। बच्ची ने कहा कि वह अभी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment