Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 20 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0861

 दिनांक- 20 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0861

===========================

आज मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक की गई। 


सर्वप्रथम उपायुक्त ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सफलता में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बैंकर्स आम जनों विशेषकर ग्रामीण जनता की समस्याओं का यथाशीघ्र संवेदना पूर्वक निष्पादन करने का प्रयास करें। समीक्षा के क्रम में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैंकों को यथाशीघ्र लंबित मामलों को निपटने का निर्देश दिया। दुमका जिले के ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने समिति के सदस्यों के समक्ष दुमका जिले से संबन्धित 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए। सबसे पहले तो पिछले जिला समन्वय समिति / जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की दिनांक 18 फरवरी 2021 को हुई बैठक की कार्यवृत की पुष्टि की गई। समाप्त हुए तिमाही में दुमका जिले के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण की समीक्षा की गई। दुमका जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के अन्तर्गत दिये गए लक्ष्य पर उपलब्धि 89.8% रही। कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 60.5% और सूक्ष्म, लघु और मध्यम क्षेत्र की उपलब्धि 166% रही। दुमका जिले का ऋण जमा अनुपात (CD ratio) समाप्त हुए तिमाही में 29.70% रहा। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षारता, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान उत्पादक समूह, एनआरएलएम, PMSVNidhi, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टैंड उप इंडिया, डेरी, एडीएस, पीएलपी 2022-23 पर चर्चा बैंकों द्वारा ऋण वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। 


जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने सदन को सूचित किया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 79 PMEGP के लक्ष्य पर उपलब्धि 84 रही। इस पर उपायुक्त महोदय ने सभी बैंकर्स को धन्यवाद दिया। 


उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी बैंकों को सभी योग्य PM-KISAN लाभूक किसानों को केसीसी ऋण देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी योग्य किसानों को फसल ऋण वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान करना एवं जिले में डेयरी विकास की अपार संभावनाओं के कारण बैंकों द्वारा इच्छुक किसानों को गव्य पालन के लिए ऋण मुहैया कराना इस वित्तीय वर्ष की प्राथमिकताओं में शामिल है। 


बैठक के अंत में उपायुक्त द्वारा दुमका जिले की वार्षिक साख योजना 2021-22 का भी विमोचन किया गया। बैठक में नलिन कुमार, सहायक महा प्रबन्धक भारतीय रिजर्व बैंक, प्रवीण कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक,आशुतोष प्रकाश महतो, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, सबन गुड़िया, जिला कृषि पदाधिकारी,  रवि रंजन जिला मत्स्य पदाधिकारी, देवेश कुमार परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, महा प्रबन्धक, डीआईसी, निदेशक RSETI एवं विभिन्न बैंकों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment