Sunday 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-831

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-831


कुपोषित बच्चों का एमटीसी में उचित उपचार निरन्तर रूप से कराया जाय 


बागबानी कार्यों को उचित मापदंडों के अनुसार करें 


ग्रामीणों को करोना टीका लेने हेतु किया गया प्रेरित 


उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने  दुमका प्रखण्ड के ग्राम मुर्गाबनी में क्रियान्वित विकासात्मक योजनाओं का स्थल भ्रमण कर लिया जायजा। भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने क्रियान्वित योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुर्गाबनी गाँव में 14 गर्भवती महिलाएँ है। उन गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जाँच (ANC) तथा अन्य स्वास्थ्य जाँच के संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी मांगी गई, लेकिन उनके पास प्रसव पूर्व जाँच (ANC) जाँच से संबंधित पंजी नहीं होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि उन गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से प्रसव पूर्व जाँच (ANC) किया जा रहा है अथवा नहीं। ऐसी परिस्थिति में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी 14 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच (ANC) कराना सुनिश्चित किया जाय, साथ ही आंगनबाड़ी कर्मी एवं स्वास्थ्य सहिया आदि के माध्यम से निरन्तर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाय। उन्हें अनुपुरूक पोषाहार तथा आवश्यक दवा नियमित रूप से प्रदान की जाय तथा उनका संस्थागत प्रसव कराया जाय। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिला की कोख में पल रहे बच्चा / बच्ची समाज का भविष्य हैं, इसलिए उनकी देख-भाल करना मूल रूप से विकास की बुनियाद है। किशोरियों की रक्ताल्पता (Anemia) की जाँच एवं सभी कुपोषित बच्चों का एमटीसी में उचित उपचार निरन्तर रूप से कराया जाय। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिस गर्भवती महिला द्वारा प्रथम ANC कराया जाएगा उन्हें दीदी बाड़ी योजना तथा संस्थागत प्रसव के माध्यम से शिशु को जन्म देने वाली महिला को मनरेगा त सिंचाई कूप का लाभ दिया जायेगा। 


भ्रमण के क्रम में ग्राम- मुर्गाबनी में मनरेगा योजना के तहत निर्मित सिंचाई कूप, दीदी बाड़ी योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किये गये आम बागवानी तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किये जा रहे बागवानी कार्य का जायजा लिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत की जा रही बागवानी कार्य के संदर्भ में निदेश दिया गया कि गड्ढा भरने का कार्य अच्छे तरीके से किया जाय, ताकि पौधों की उत्तरजीविता दर अधिक से अधिक हो । बागवानी कार्य को ठीक ढंग से करने के लिए बागवानी के साथ-साथ सिंचाई कूप एवं वर्मी कम्पोस्ट आदि योजना लें ताकि सिंचाई एवं जैविक खाद की पर्याप्त सुविधा प्राप्त हो सके। 


भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी ली गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि मुर्गाबनी ग्राम में मो० नवाज अंसारी नामक बच्चा है जो अति कुपोषित बच्चा (SAM) है। उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि उस बच्चे को वो अडॉप्ट करें एवं स्वस्थ होने तक उस बच्चे के उचित उपचार तथा पोषाहार की प्राप्ति को सुनिश्चित करें तथा निरंतर बच्चे के अभिभावक, चिकित्सा, आंगनबाड़ी कर्मी से संपर्क कर बच्चे के उपचार एवं खान-पान को लगातार फॉलो करते रहें । 


उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मुर्गाबनी ग्राम में ड्राप आउट बच्चों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उनके पास तत्संबंधी जानकारी नहीं थी, जिस पर उप विकास आयुक्त द्वारा खेद व्यक्त करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया एवं उन्हें ड्राप आउट बच्चों का विस्तृत प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक के माध्यम से सात दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही शिक्षक पियुष कुमार का भी वेतन स्थगित किया गया। 


उप विकास आयुक्त द्वारा वहाँ उपस्थित शिक्षक को बताया गया कि डेढ़ साल से अधिक समय तक विद्यालय बन्द रहने के कारण छात्रों का पढ़ाई करने का तारतम्य अनियमित हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में 15-15 छात्रों के समूह में बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ट्यूटोरियल क्लास कराया जाय ताकि जब विद्यालय खुले तो छात्रों को फिर से नियमित रूप से पढ़ाई में कठिनाई न हो। ग्राम- मुर्गाबनी से इस मॉडल को शुरू किया जाय। 


उप विकास आयुक्त द्वारा भ्रमण के क्रम में उपस्थित अल्पसंख्यक सहित सभी समुदायों के नागरिकों को कोविड का टीका प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उनके मन की भ्रांतियों को दूर किया गया। 


उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित गाँव के लोगों से पूछा गया कि गाँव के कितने लोग मनरेगा में काम करना चाहते हैं, जवाब में अधिकांश पुरुष एवं कुछ महिलाओं द्वारा भी मनरेगा के तहत् काम करने की इच्छा व्यक्त की गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निदेश दिया गया कि इन सभी ग्रामीणों को जॉब कार्ड निर्गत करते हुए शीघ्र मनरेगा के तहत् काम दिया जाय तथा मनरेगा में महिला भागीदारी बढ़ाने हेतु आल वुमन वर्क साइट की संकल्पना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुर्गाबनी से शुरू किया जाय। 


जेएसएलपीएस के दुमका प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत किये जा रहे बागवानी कार्य अन्तर्गत अंतः फसलीय कृषि कार्य के लिए सखी मंडल की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं बीज के लिए अनुदान राशि नियमानुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं ग्राम मुर्गाबनी से इंटरकॉप्पिंग मॉडल का प्रारंभ कराने को कहा गया। 


इसके उपरांत सांकेतिक रूप से दो लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का एवं दो लाभुकों को ग्रीन कार्ड का लाभ प्रदान किया गया। भ्रमण के दौरान दुमका प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, डॉ० जावेद, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड दुमका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका प्रखंड एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment