दिनांक- 29 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-895
कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे पोषण सखी,सहिया एवं एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को किया गया सम्मानित....
उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड सभागार काठीकुंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली पोषण सखी, सहिया एवं एसएचजी ग्रुप कि महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। इस दौरान बीडीओं ने कहा कि महिलाएं अपने घर परिवार को संभालने के साथ-साथ अपने बच्चों को पढ़ाती भी हैं इसके साथ साथ कोविड संक्रमण पर नियंत्रण एवं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर बढ़-चढ़कर काम करती हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवारिक निजी कार्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन पूरी तत्परता से करती हैं। इनकी लगन से ही काठीकुंड प्रखंड के झिकरा और पीपरा पंचायत में टीकाकरण का प्रतिशत अच्छा रहा है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसका सहयोग अति आवश्यक है।
इस दौरान सेविका-लाखपति देवी, खुशबू कुमारी, बालिका दासी,
सहिया- गौरी देवी,अनिता मरांडी, एलिजाबेद हांसदा, कल्पना मरांडी आदि को सम्मानित किया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ अन्य उपस्थित थे
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment