Sunday 25 July 2021

दिनांक- 24 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0875

 दिनांक- 24 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0875

===========================

उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वरीय अधिकारियों के प्रखंड निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था में सुधार लाना तथा व्यवस्था को बेहतर बनाना होना चाहिए।निरीक्षण के दौरान सभी विषयों पर विस्तृत रूप से जांच कर  कमियों को दूर किया जा सकता है। सभी कार्यालय में हेल्पडेस्क निश्चित रूप से रहे ताकि आम जनों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत हो।कहा कि सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य उप केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना स्थानीय लोगों को रहे ताकि वह अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करा सकें। 


प्रखंड निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी सैंपल कलेक्शन,वैक्सीनेशन सहित शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति,स्वास्थ्य सुविधा,सड़क का भी निरीक्षण करेंगे तथा स्थानीय लोगों से बात चीत कर उनके समस्याओं को भी जानने का प्रयास करेंगे। 


उपायुक्त ने कहा कि जिस पंचायत में ममता वाहन उपलब्ध नहीं है उसकी सूची तैयार कर लें तथा इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया।कहा कि वैसे स्वास्थ्य केंद्र जहां संस्थागत प्रसव नहीं हो रहा है इसकी सूची तैयार कर वहां जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय ताकि संस्थागत प्रसव जिले में अधिक से अधिक हो सके। 


इस दौरान उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment