Wednesday 14 July 2021

दिनांक- 13जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-823

 दिनांक- 13जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-823


72 वर्षीय राधा देवी ने वैक्सीन लेकर, लोगों को किया जागरूक...


दुमका प्रखंड अंतर्गत केशियाबहाल की 72 वर्षीय महिला राधा देवी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना की वैक्सीन लेकर एक मिसाल कायम की। आशंकाओं को दूर करने के लिए, उन्होंने सभी योग्य लोगों को सलाह दी कि वे वैक्सीनेशन करवाएं और वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें।  

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दुमका प्रखंड में 893 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका के अनुसार राधा देवी ने बिना किसी अनुनय-विनय के अपनी इच्छा और ढृढ़ संकल्प के साथ वैक्सीन लेने का विकल्प चुना। उनका मानना है कि बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है।

उन्होंने कहा, "अगर आप टीका लगाने के योग्य नहीं हैं, तो आपको सरकार द्वारा बताए गए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद कोई असुविधा नहीं हुई। एक स्वस्थ व्यक्ति को टीकाकरण के बाद किसी भी 

तरह के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का डर नहीं होना चाहिए। 


उनकी प्रशंसा करते हुए, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योग्य आयु के लोगों से अपील की कि वे सभी आशंकाओं से छुटकारा पाएं और अपने और अपने परिवार का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नामित स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। विभिन्न इलाकों में विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

राधा देवी से प्रेरित होकर उनके पंचायत के और भी महिला और पुरूष टीका लेने के लिए केन्द्र पर आ रहे है। 

सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर...

सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत बेहराबांक पंचायत में मध्य विद्यालय, कुरूवा, केशियाबहाल पंचायत के म0वि0 बनकाठी और प्रा0वि0 बास्कीचक, बन्दरजोरी पंचायत के आजाद हिन्द स्कूल खिजुरिया, सरूवा पंचायत भवन, घाटरसिकपुर पंचायत भवन, लखीकुण्डी पंचायत के प्रा0वि0 कुसुमडीह, कैराबनी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र नवाडीह और गोलपुर पंचायत के प्रा0 वि0 दिग्घी में टीकाकरण शिविर लगाया गया। पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वंय सहायता समूह आदि  द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सदर प्रखण्ड में आज कुल मिलाकर 893 व्यक्तियों के द्वारा टीका लिया गया। जिसमें से 45 वर्ष से अधिक 373 व्यक्ति और 18 वर्ष से अधिक 515 व्यक्ति एवं फ्रन्ट लाईन वार्कर के 05 व्यक्ति शामिल है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment