Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 20 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0859

 दिनांक- 20 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0859

===========================

उपायुक्त दुमका के निदेशानुसार आज मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर राजेश कुमार सिन्हा एवं टाउन थाना प्रभारी के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहो टीन बाजार चौक, मारवाड़ी चौक, बीर कुंवर सिंह चौक, सराय रोड आदि जगहो पर माईकिंग करते हुए सभी दुकान मालिकों को कोविड-19 के तहत मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए निदेश दिया गया। सभी दुकान मालिकों को तथा आम नागरिकों को यह भी कहा गया है कि चुंकि अभी कोविड-19 का खतरा समाप्त नहीं हुआ है इसलिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है । कोविड-19 के तहत दिये निदेशों का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित दुकान मालिकों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई भी किया जा सकता है और जुर्माना के साथ-साथ दुकान को 15 दिनों के लिए सील भी किया जा सकता है।


इसी क्रम में मारवाड़ी चौक पर स्थित श्री वस्त्रालय और सराय रोड में स्थित सुरेश अग्रवाल का दुकान जहाँ दुकान मालिक और ग्राहक मास्क नहीं लगाये थे, उन दोनों से दो-दो हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment