Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-834

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-834


उपायुक्त ने जिला जन पुस्तकालय का किया निरीक्षण...


निरीक्षण के क्रम में दिए आवश्यक दिशा निर्देश...


ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी पुस्तकों का जीवन में बड़ा महत्व है। ऐसी पुस्तकों के अध्धयन करने के व्यक्तिगत निखार में भी काफी सुधार होता है। यह बात दुमका उपायुक्त ने  जिला जन पुस्तकालय का निरीक्षण करने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाता है। उपायुक्त ने पुस्तकालय में  रीडिंग हाल में और बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। पुराना रिकार्ड और अखबार को अलग से व्यवस्थित करें। अलमारियों में नई और पुरानी किताबों की छंटनी करके उन्हें अलग-अलग रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगी पुस्तकों की उचित व्यवस्था की जिला जन पुस्तकालय में की जाए।

पुस्तकालय में बिजली, पानी की व्यवस्था सहित छात्रो के बैठने हेतु टेबल, कुर्सी की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया। विभिन्न प्रकार के शिक्षण बुक के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित बुक, न्यूज पेपर, मैगजीन की भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। जिला शिक्षा पदाधिकारी को पुस्तकालय में विद्यार्थियों के अनुरूप आवश्यक पुस्तकें- पुस्तकालय में उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समुचित साफ सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिया।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment