Thursday, 29 July 2021

दिनांक- 29 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-897

 दिनांक- 29 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-897


फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित...


उपायुक्त के निदेशानुसार सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जयसवाल द्वारा फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। यहां पर ऐसे फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे कोविड काल में सबसे ज्यादा खतरों के बीच अपनी सेवाएं दी। इसमें किसी ने पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर कंटेनमेंट एरिया बनाया तो किसी ने वहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया। इसके साथ ही कुछ ने कोविड से बचाव को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया। कुछ ने तो संक्रमित मरीजों के घर जाकर दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजेशन भी दिया। हर समय जिला प्रशासन के सहयोग में खड़े रहें।

इस दौरान एएनएम सिम्मी कुमारी, सहिया नीलम देवी, धर्मवीर मंडल सीएचसी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को कोरोना वॉरियर प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जहां लोग डरकर घर से नहीं निकल रहे थे वहीं हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स खतरे की परवाह छोड़ कर आगे आए।

कोरोना वारियर्स पूरी तरह मुस्तैदी से इस महामारी को हराने में लगे हुए हैं।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ओम प्रकाश दास ,अंचल कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment