दिनांक- 11जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-809
■ उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व, दाखिल खारिज़ एवं भू लगान से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश....
==================
■ राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें:- उपायुक्त...
====================
■ सभी अंचलाधिकारी मिशन मोड में कार्य करते हुए दाखिल-खारिज एवं लगान रसीद निर्गत संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें :- उपायुक्त...
====================
आज दिनांक 11.07.2021 को उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंडवार राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों, PGMS, ख़ातियानी रैयत, ई कोर्ट सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये। साथ ही वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे। साथ ही उपायुक्त ने झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों के भूमि हस्तांतरण से सम्बंधित चर्चा कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मानकी मुंडा एवं ग्राम प्रधान के पारम्परिक रिक्त पदों को भरने के सम्बंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पीएम किसान योजना की समीक्षा गई। आगे उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर हो रहे कार्यों की समीक्षा कर वैक्सिनेशन व टेस्टिंग में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ हीं उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी सारे कार्यो को निरीक्षण करे ताकि सारे कार्यो की प्रगति सही से एवं समय पर हो सके। उक्त से संबंधित सभी अंचल अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि लगान रसीद निर्गत कराना, दाखिल खारिज कराना एवं उनका अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा प्रज्ञा केंद्रों में कार्यान्वित दाखिल खारिज के आवेदन एवं लगान रसीद निर्गत हेतु निमित्त संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा सहित जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment