Sunday 18 July 2021

दिनांक- 16 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0841

 दिनांक- 16 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0841


उप विकास आयुक्त डॉ० संजय सिंह द्वारा प्रखण्ड काठीकुण्ड के ग्राम कुसुम्बा में क्रियान्वित विकासात्मक योजनाओं का स्थल भ्रमण, स्थानीय ग्रामीणों के साथ विभिन्न योजनाओं पर चर्चा एवं प्रखण्ड स्तरीय / क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। 


भ्रमण के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जब वहाँ उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों से उन महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय योजनाओं के बारे में पूछा गया तो बहुत कम ही महिलाओं को इन योजनाओं के बारे में जानकारी थी। जिस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीण महिलाओं तक नहीं पहुँच पा रही है। ऐसी परिस्थिति में उप विकास आयुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि प्रत्येक गाँव से 15-19 वर्ष की 05 किशोरियों को उनकी इच्छा से सामुदायिक सेवा हेतु पंजीकृत किया जाय एवं उन्हें पोषण / स्वास्थ्य / सफाई एवं महिलाओं तथा किशोरियों से जुड़ी अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाय। उन्हें सम्यक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। 05 किशोरियाँ गाँव के घर-घर तक जाकर महिलाओं एवं किशोरियों को उन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगी। उनका निबंधन आंगनबाड़ी केन्द्र में करवायेंगी। उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगी। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 


उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम कुसुम्बा में मनरेगा योजना के तहत 16 एकड़ में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत किये जा रहे बागवानी कार्य का भ्रमण किया गया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत की जा रही बागवानी कार्य को उचित मापदण्डों के अनुसार करने का निदेश दिया गया, ताकि पौधों की उत्तरजीविता दर अधिक से अधिक हो । 


उप विकास आयुक्त द्वारा अंचल अधिकारी, काठीकुण्ड को निदेश दिया गया कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 21 एकड़ की भूमि के सभी रैयतों का नाम यदि पारिवारिक बंटवारा के बाद पंजी- 2 में दर्ज नहीं है तथा लगान रसीद अलग-अलग प्रत्येक रैयत के नाम पर निर्गत नहीं है तो 15 दिनों के अन्दर सभी रैयतों का जिनकी भूमि उक्त 21 एकड़ भूमि अंतर्गत सम्मिलित है, उनके हिस्से के जमीन का नामांकरण कराया जाय एवं उनके नाम से लगान रसीद निर्गत किया जाय। 


उप विकास आयुक्त द्वारा अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, काठीकुण्ड को निदेश दिया गया कि जिन रैयतों को फूल एवं मशरूम की खेती करने की इच्छा है उनसे वार्ता कर सहमति के उपरान्त प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर उन रैयतों को मनरेगा के तहत् ग्रीन हाउस पद्धति से मशरूम एवं फूल की खेती की सुविधा प्रदान करेंगे, ताकि एक फसलीय कृषि के अतिरिक्त वैकल्पिक / नगदी कृषि के माध्यम से कृषक अपनी आय में वृद्धि कर सकें। 


उप विकास आयुक्त द्वारा वहाँ उपस्थित शिक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, काठीकुण्ड को बताया गया कि डेढ़ साल से अधिक समय तक विद्यालय बन्द रहने के कारण छात्रों के पढ़ाई की निरंतरता बाधित हो चुकी है। ऐसी परिस्थिति में 12-12 छात्रों के समूह में बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराया जाय ताकि जब विद्यालय खुले तो छात्रों को फिर से नियमित रूप से पढ़ाई में कठिनाई न हो। 


उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिस भी गर्भवती महिला द्वारा प्रथम ANC कराया जाएगा उन्हें दीदी बाड़ी योजना तथा संस्थागत प्रसव के माध्यम से शिशु को जन्म देने वाली महिला को मनरेगा तहत सिंचाई कूप का लाभ दिया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी, काठीकुण्ड इस कार्य को सुनिश्चित करायेंगे। 


उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित गाँव के लोगों से पूछा गया कि कितने लोग मनरेगा में काम करना चाहते हैं, जवाब में अधिकांश पुरूष एवं कुछ महिलाओं द्वारा भी मनरेगा के तहत् काम करने की इच्छा व्यक्त की गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया गया कि सभी काम मांगने वाले ग्रामीणों को 48 घंटे के अन्दर जॉब कार्ड निर्गत करते हुए शीघ्र मनरेगा के तहत् काम दिया जाय तथा मनरेगा में महिला भागीदारी को बढ़ाया जाय। 


भ्रमण के क्रम में पाया गया कि कुसुम्बा गाँव के लोगों द्वारा बाँस का उपयोग कर विभिन्न वस्तुओं जैसे टोकरी, डलिया आदि बनाया जा रहा है। उस गाँव में पारम्परिक रूप से इस काम को किया जाता है। उन्होंने डीपीएम, जेएसएलपीएस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुण्ड को निदेश दिया गया कि ग्रामीणों द्वारा बैम्बू क्राफ्ट के माध्यम से उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने एवं संभव हो तो ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ने की कार्रवाई की जाय। जेएसएलपीएस अंतर्गत उन कारीगरों का समूह बनाकर उन्हें क्रेडिट लिंकेज एवं अन्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाने का निदेश दिया गया। 


भ्रमण के क्रम में पाया गया कि कुसुम्बा आंगनबाड़ी केन्द्र के पास निर्मित सोलर आधारित जलमीनार काम नहीं कर रहा है। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त जलमीनार को अविलम्ब क्रियाशील बनाया जाय तथा आस-पास के घरों में उक्त जलमीनार से पाईपलाईन के द्वारा जलापूर्ति कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। 


भ्रमण के दौरान रजनीश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, काठीकुण्ड, अमर जॉन आईन्द, अंचल अधिकारी, काठीकुण्ड, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, काठीकुण्ड, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काठीकुण्ड, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment