Sunday 18 July 2021

दिनांक- 14 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0827

 दिनांक- 14 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0827


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका ने शिकारीपाड़ा सीएचसी का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने शिकारीपाड़ा सीएचसी में पारिवारिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की जा रही गतिविधियों के साथ सीएचसी द्वारा लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी जरूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।इलाज के दौरान मरीज को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।मरीजों को जो भी चिकित्सा यहाँ उपलब्ध करायी जा सकती हो वह उन्हें उपलब्ध करायी जाय।कहा कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर के सहयोग से वर्तमान में जो भी समस्याएं हैं वह दूर होंगी।


इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के टीकाकरण की भी समीक्षा की।उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें टीका दी जाय।हर एक योग्य लाभुक को कोविड-19 के टीका की दोनों डोज ससमय लगे।जागरूकता के अभाव में अभी भी कई लोग टीका नहीं ले रहे हैं।केरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर एक व्यक्ति को टीका लेना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक की तरह अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लें।टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कालाजार से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।कहा कि सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें।निश्चित रूप से सभी के सहयोग से कालाजार को जिले से खत्म करने में हम सफल होंगे।अगस्त माह में जिले में Indoor Residual Spray प्रस्तावित है।इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।


इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा सहित प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment