Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 17 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0845

 दिनांक- 17 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0845


■ उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक 


■ कहा- शुद्ध पेयजल सभी को मिले यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता


सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मिले यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।आमजनों को पेयजल से संबंधित समस्या नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।उक्त बातें समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने निदेश दिया कि सभी खराब पड़े जलमीनार या पानी के स्रोत को चिन्हित करते हुए,अविलंब ठीक कराया जाए।राशि के अभाव में पेयजलापूर्ति का कार्य नहीं रुके इसे सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेयजल की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का निदेश दिया। 


उपायुक्त ने कहा कि पेयजल से संबंधित विभिन्न माध्यमों से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें।साथ ही किये गए कार्रवाई की सूचना उपायुक्त कार्यालय को दें।उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र की व्यापक साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। 


उपायुक्त ने बैठक में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायररिंग को भी दुरुस्त करने का निदेश दिया साथ ही बेहतर ढंग से अस्पताल की नियमित सफाई हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। 


बैठक में उन्होंने सभी पीएचसी सीएचसी को न्यूनतम दो-दो ऑक्सिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment