Saturday 10 July 2021

दिनांक- 9 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-802

 दिनांक- 9 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-802


किसानों को केसीसी से आच्छादित करने हेतु 

        प्रखण्ड सभागार में आयोजित की गई बैठक...


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका द्वारा पी0एम0 किसान पोर्टल पर निबंधित किसानों को के0सी0सी0 निर्गत कराने के लिए प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बी0टी0एम, ए0टी0एम0 तथा जनसेवक के साथ बैठक किया गया। बीडीओं द्वारा बताता गया कि दुमका सदर प्रखण्ड अन्तर्गत 11320 किसान पी0एम0 किसान पोर्टल पर निबंधित है। बैंकवार सभी किसानों की सूची तैयार कर एल0डी0एम0, दुमका को दिया गया है ताकि यह पता चल सके किस बैंक से निबंधित किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड लंबित है। बैठक में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को यह निदेश दिया गया है कि लंबित के0सी0सी0 फॉर्म को अविलम्ब स्वीकृत करें तथा नये के0सी0सी0 फॉर्म जो बैंक को भेजा जा रहा है, उसे भी अविलम्ब स्वीकृत करें। 

पी0एम0 किसान पोर्टल पर निबंधित सभी किसानों को के0सी0सी0 से आच्छादित करने के लिए सभी जनसेवक, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0 और कृषक मित्रों को निदेश दिया गया है कि प्रतिदिन कैम्प लगाकर अधिक से अधिक फॉर्म किसानों से प्राप्त करें।  आज कुल 42 फॉर्म प्राप्त हुए है जिसे भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, दुमका को भेजा गया है।  


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment