Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 24 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0876

 दिनांक- 24 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0876

===========================

★ राजकीय श्रावणी मेला का नहीं होगा आयोजन लेकिन श्रद्धालु बाबा फौजदारीनाथ का कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन... 


★ श्रद्धालु jhargov.tv तथा dumka administration के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन पूजा देख सकेंगे...

====================

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन इस वर्ष भी नहीं किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे सावन माह श्रद्धालु बाबा फौजदारीनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। 


श्रद्धालु jhargov.tv तथा dumka administration के फेसबुक पेज के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। 


श्रद्धालु jhargov.tv तथा dumka administration के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन माध्यम से 

4:30 पूर्वाह्न से 6:30 पूर्वाह्न प्रातः कालीन सरकारी पूजा

12:30 अपराह्न से 2:00 बजे अपराह्न विश्राम पूजा तथा 

6:30 बजे अपराह्न से 8:00 बजे अपराह्न तक रात्रि श्रृंगार पूजा देख सकेंगे। 


उपायुक्त ने श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने से संबंधित जानकारी लोगो तक पहुचाने  का निदेश दिया है साथ ही इस आशय का व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी करने को कहा है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment