Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-832

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-832


किसानों को केसीसी से आच्छादित करने हेतु विशेष कैम्प का किया गया आयोजन..


उपायुक्त,दुमका के निदेशानुसार पी0एम0 किसान पोर्टल पर निबंधित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के लिए सदर प्रखण्ड, दुमका अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में किसानों से केसीसी का फॉर्म प्राप्त करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन पंचायत सचिवालय में किया गया। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी,दुमका द्वारा बताया गया कि हरिपुर पंचायत से 79, केशियाबहाल पंचायत से 172, पारशिमला पंचायत से 100, मालभण्डारो पंचायत से 125, भुरकुण्डा पंचायत से 100, आसनसोल पंचायत से 95 सहित कुल 972 के0सी0सी0 फॉर्म प्राप्त हुआ है। प्राप्त सभी के0सी0सी0 फॉर्म का सदर प्रखण्ड, दुमका स्थित आत्मा कार्यालय में जांच किया जा रहा है। अभी तक कुल 352 के0सी0सी0 फॉर्म का जांच कर लिया गया है और संबंधित बैंक को जैसे- भारतीय स्टेट बैंक, गान्दो, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, दुमका, बैंक ऑफ इंडिया, दुमका, भारतीय स्टेट बैंक, कुमीरदहा, यूको बैंक, दुमका, केनरा बैंक दुमका आदि को के0सी0सी0 स्वीकृति हेतु भेजा जा रहा है।   

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment