Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 15 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0829

 दिनांक- 15 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0829


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति तथा तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि JSBAY फेज 1 तथा फेज 2 के तहत जो भी कार्य किए जाने हैं उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें।सब स्टेशन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर शुरू किया जाय।कहा कि वर्तमान में 19 सब स्टेशन कार्यरत हैं।5 सब स्टेशन निर्माणाधीन है।उक्त 5 सब स्टेशन शुरू हो जाने से बेहतर ढंग से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।उन्होंने निदेश दिया कि सभी कार्यों की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की जाए ताकि सभी कार्य ससमय पूरा हो। 


इसके उपरांत उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने कहा हिजला जलापूर्ति योजना के रेनोवेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता में एक है।कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो भी योजनाएं हैं उसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसे सुनिश्चित करें। 


उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की एवं कई आवश्यक निदेश दिया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment