दिनांक- 29 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-898
सम्हारणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने उक्त संस्थाओं द्वारा संचालित विविध योजनाओं, उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने स्वयं सेवी संस्थाओं को 'मिशन कर्तव्य' के बारे में बताया। जो कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।कहा कि कोविड-19 के बचाव को लेकर प्रचार प्रसार आवश्यक है।सभी स्वयं सेवी संस्थाओं का योगदान महत्वपूर्ण है।कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्य मे स्वयं सेवी संस्था सहयोग करें।स्वयं सेवी संस्था प्रधान नोडल एनजीओ के रूप में चयनित है।कहा कि यूनिसेफ तथा सिविल सर्जन को कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गयी है।स्वयं सेवी संस्था को यूनिसेफ के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।अगले सप्ताह प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।कहा कि संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला स्तर पर हमारी तैयारी मजबूत रहे।लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनशन का कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एन. जी.ओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की समुचित जानकारी जिला प्रशासन को साझा करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाय।
उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिले में कार्यरत किसी भी स्वयंसेवी संस्था को अपनी योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की समस्या सामने आये तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन हरसंभव मदद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।
बैठक में सिविल सर्जन अनंत कुमार झा समेत जिला के स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment