Sunday 18 July 2021

दिनांक- 14 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0826

 दिनांक- 14 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0826


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर नीति आयोग द्वारा जिले के लिए निर्धारित सूचकांक स्वास्थ्य,शिक्षा और कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे हैं कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।प्रखंड स्तर पर नीति आयोग के तहत निर्धारित सूचकांक के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए।निर्धारित सूचकांक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो भी कार्य किये जाने हैं वह ससमय हो इसे सुनिश्चित करें।


इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की भी समीक्षा की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की  9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं प्रदान किया जाता है।कहा कि व्यापक प्रचार प्रसार कर इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय ताकि वे स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर प्रसव पूर्व जांच करा सकें। उन्होंने कहा कि मुखिया,सहिया,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,सखी मंडल के दीदी के माध्यम से इस संबंध में जागरूक करने का कार्य कोय जाय।उन्होंने कहा कि लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए जागरुक करने की जरुरत है।लोगों को जागरूक कर संस्थागत प्रसव को बढ़ाया जा सकता है।कहा कि सीएचसी पीएचसी पर संस्थागत प्रसव की व्यवस्था की जाय।ममता वाहन की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रहे।साथ ही ममता वाहन उपलब्ध है यह जानकारी लोगों को रहे।कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में भी लोग संस्थागत प्रसव नहीं कराना चाहते हैं।सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव कराने वाले लाभुक को 1400 रुपये दी जाती है।साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी लाभुक को निःशुल्क प्रदान किया जाता है।सहिया को भी संस्थागत प्रसव हेतु लाभुक को लाने के लिए निर्धारित राशि दी जाती है।कहा कि वैसे बच्चे जिनका वजन जन्म के समय 2.5 किलोग्राम से कम हो उनकी लगातार ट्रैकिंग की जाय।ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ्य रहे।टीएचआर का वितरण ससमय हो इसे सुनिश्चित करें।कहा कि आँगनबाड़ी का रख रखाव बेहतर ढंग से हो।

कुपोषित बच्चे की सूची तैयार करें और उनकी बेहतर ढंग से मोनिटरिंग की जाय।सभी सीडीपीओ क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जानें और उसे दूर करने का प्रयास करें जो भी योजनाओं का लाभ दिया जाना है वह ससमय लोगों को मिले इसे सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि टीबी के मरीजों को चिन्हित करने का कार्य किया जाय।इसके लिए टीबी से संबंधित लक्षणों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए।साथ ही टीबी के मरीज को डीबीटी के माध्यम से जो भी राशि दी जानी है वह उन्हें मिले इसे भी सुनिश्चित करें।


उपायुक्त ने कहा कि वैसे बच्चों की सूची तैयार कीजिए जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है।विद्यालयवार इसकी सूची तैयार करें।वैसे विद्यालय जहाँ छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन अब तक वहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए राशि के अभाव में कार्य नहीं रुके इसका ध्यान रखा जाए।विद्यालय में पेयजल के साथ-साथ विद्युत की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।ससमय टेक्स्ट बुक का वितरण किया जाय।आगर किसी विद्यालय में विधुत की व्यवस्था अब तक नहीं है तो इसकी सूचना दें।


इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के कृषक पाठशाला तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित नीति आयोग के इंडिकेटर पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं अधिकारियों को कई निर्देश दिए।योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने को कहा।


उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सके तथा आमजनों को योजनाओं का लाभ मिल सके।उन्होंने प्रखंड वार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment