Saturday 10 July 2021

दिनांक- 9 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-801

 दिनांक- 9 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-801


राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन...


उपायुक्त,दुमका के निदेशानुसार नगर परिषद दुमका के सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Vector Borne Disease Control Programme) के तहत  कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य परामर्शी सध्या सिंह द्वारा मलेरिया, फाइलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि बीमारी से बचाव हेतु  विस्तृत से जानकारी दी गई। 

कार्यशाला में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षण व बचाव की जानकारी देने के बाद कर्मियों से कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में डेंगू सर्विलेंस कार्य की शुरुआत की जाएगी। इसके उन्मूलन के लिए नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर कार्य करेंगे।

इस कार्य में  एसएचजी ग्रुप, सीआरपी, सफाई पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कहा कि सरकार ने डेंगू को अधिसूचित रोग घोषित किया है।  डेंगू व चिकनगुनिया रोग से पीड़ित रोगी की तत्काल सूचना सिविल सर्जन कार्यालय को दें, ताकि इसकी रोकथाम की व्यवस्था की जा सके। बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया संक्रमित मादा एडिस मच्छर से फैलता है। यह साफ पानी में भी फैलता है। इस कारण घर के अंदर व बाहर कहीं जलजमाव न होने दें। रोग से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाना आवश्यक है। रोग से बचाव के संदर्भ में बताया गया कि पानी के बर्तनों को ढककर रखें, क्योंकि एडिस मच्छर साफ जल में पनपते हैं। हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोए। संभव हो तो मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग करें।


इस कार्यशाला में  कार्यपालक पदाधिकारी, नगर  प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वार्ड सफाई पर्यवेक्षक ,नगर परिषद दुमका ,नगर पंचायत बासुकीनाथ, स्वास्थ्य विभाग से फाइनेंशियल एंड लॉजिस्टिक पदाधिकारी, डाटा ऑपरेटर इत्यादि भाग लिए। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment