दिनांक- 9 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-800
उपायुक्त की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की बैठक...
कोविड एसओपी का पालन करते हुए योजनाओं को संचालित करने का निदेश...उपायुक्त दुमका
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला कार्यक्रम प्रबंधक को प्रत्येक पंचायत स्तर पर जेएसएलपीएस द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्य का एक प्रतिवेदन देने को कहा।
उन्होंने कोविड-19 एसओपी का अनुपालन करते हुए सखी मंडल गठन के लक्ष्य को पूरा करनें हेतु कार्य को संचालित करनें का दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होनें कड़कनाथ प्रजाति की मुर्गियों को सखी मंडल सदस्यों के बीच अगले पंद्रह दिनों के भीतर शुरुआत करनें की कार्ययोजना बनानें को कहा। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण, एक्सपोज़र एवं चूजों की उपलब्धता के ऊपर कार्य किया जाना है। फूलो- झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत लाभुकों को इसपर प्राथमिकता दिया जाना है!
उपायुक्त नें विभाग वार समस्याओं एवं उनसे अपेक्षित सहयोग के बारे में शीघ्र ही एक अभिसरण बैठक करनें की अनुशंसा की।
स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक गाँव से एक सखी मंडल सदस्य जिनकी न्यूनतम योग्यता दसवीं पास हो, उनका चयन करनें निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला प्रबंधक-वित्तीय समावेशन से अलग अलग बैंकों में कार्य कर रहे वैसे बैंक सखी जिनका प्रदर्शन औसत से कम रहा हो। उनके साथ बैठक कर एवं उनके कार्यों में आ रही बाधा से अवगत होकर उसे दूर करनें का निर्देश दिया ताकि उनके प्रदर्शन बेहतर किया जा सके।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जरमुंडी प्रखंड में सखी मंडल सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु चिन्हित सीएमटीसी भवन को हस्तगत करनें हेतु निवेदन की जिसपर उपायुक्त नें पत्र के माध्यम से अवगत करानें को कहा। उपायुक्त ने पलाश मार्ट अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र द्वारा उपजाये गये सब्जी को जोड़नें का निर्देश दिया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment