दिनांक- 27 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-884
सोशल मीडियल और अखबार पर मिल रही जनसमस्याओं की जानकारी पर जिला प्रशासन गंभीर... हो रहा त्वरित निदान
ट्विटर सहित अखबार के माध्यम से प्राप्त आवेदनों/ शिकायतों के आलोक में उपायुक्त दुमका के नेतृत्व में त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है। 7 जुलाई से आज 26 जुलाई तक कुल 27 आवेदन/ शिकायत प्राप्त हुए जिसमे लगभग आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई की जा चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता, जनसेवक व जागरूक नागरिक द्वारा आम लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत काया गया। जिस पर जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आमजनों के समस्या का समाधान किया गया। इसी क्रम में 14 जुलाई को अखबार में खबर आया कि पेंशन के लिए विधवा व बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उक्त मामले में उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित कर अविलम्भ पेंशन स्वीकृत कराया। प्राप्त जन समस्या में पेंशन, शहर की साफ सफाई, गाँव मे पेयजल की समस्या, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ, सड़क की समस्या, चापानल की समस्या थी। वर्तमान में लगभग सभी समस्याओं का निदान हो चुका है।साथ ही प्रशासन अन्य मिलने वाली शिकायतों तथा समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment