Sunday 25 July 2021

दिनांक- 22 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0865

 दिनांक- 22 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0865

===========================


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर  पर पुलिस लाइन में बनाये गए प्रवेश गेट पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनर के साथ समुचित व्यवस्था की जाए।  बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

इसी क्रम में उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम पूरे जिले में करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आलोक में रूट डायवर्सन बनाने एवं प्रसारण से संबंधित निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित को दिया गया। 


बैठक में उपायुक्त ने दुमका शहर के साफ सफाई के संबंध में जानकारी ली और निदेश दिया कि शहर  में अच्छी तरह से साफ सफाई की जाए। सभा स्थल के आसपास भी अच्छे ढंग से साफ सफाई किये जाए रंग रोगन किये जाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सभा स्थल पर मेडिकल टीम तथा अग्निषमन टीम भी अलर्ट मोड में रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह साईनेज लगाये जाए। विद्युत विभाग को यह निदेश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्युत आपूर्ति निर्वाध रहे। सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतन्त्रता दिवस भव्य तैयारी के साथ आयोजित की जाएगी। 


बैठक में पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम से संबंधित निर्देश  दिए  है। कोरोना गाइडलाइन्स को देखते हुए परेड की तैयारी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस प्रसाशन परेड के लिए बैंड पार्टी के  साथ साथ सभी पुख्ता इंतजाम करते हुए कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बेहतर आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है।



बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिगन व अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment