Sunday, 18 July 2021

दिनांक-17 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-847

 दिनांक-17 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-847


आज कुल 3439 लोगों का टीकाकरण किया गया


दुमका जिले में विशेष अभियान के तहत 18+ उम्र के 2321 लोगों और 45+ उम्र के 1118 लोगों का टीकाकरण किया गया।


दुमका अर्बन में 200, दुमका सदर में 548, गोपीकंदर में 62, जामा में 100, जरमुंडी में 460, काठी कुंड में 48, मसलिया में 385, रामगढ़ में 487 , रानीश्वर में 70, सरैयाहाट में 870, शिकारीपाड़ा में 209 लोगों ने लिया टीका


सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक हेल्थ /फ्रंट लाइन वर्कर और 45 से 59 साल और 60 से ऊपर, 18 वर्ष से अधिक उम्र के आम जनता को कोविड वैक्सीन लगाने की मुहिम लगातार जारी है। उपायुक्त ने कहा है कि आप सभी संचालित टीकाकरण अभियान के तहत सम्मिलित होकर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें। कोविड -19 की रोकथाम सम्बन्धित सरकार की तरफ से शुरू की गई कोविड -19 वैकसीनेशन मुहिम में सहयोग दें। 


उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र या मोबाइल टीकाकरण वाहन के माध्यम से कोरोना का टीका अवश्य लें। टीका पूरी सुरक्षित व जनहित में है। वैक्सीन कोरोना संक्रमण की गंभीरता अवस्था से बचाती है। टीका लगाने के बाद कोरोना का खतरा कम हो जाता है। कोरोना का टीका अवश्य लें और अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम- 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment