Sunday 18 July 2021

दिनांक- 16 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0840

 दिनांक- 16 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0840


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड, दुमका के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहुत की गयी। 


बैठक में कालाजार और कोविड-19 टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा किया गया । बैठक में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ जाबेद द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अभी तक कालाजार के 13 वीएल केस और 3 पिकेडीएल केस मिला है। जिसमें से 13 का ईलाज हो चुका है और 03 का ईलाज चल रहा है।बैठक में सभी 16 मरीजों का सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से इन मरीजों का निरंतर जानकारी मिल सके। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, दुमका द्वारा यह भी बताया गया कि 02 अगस्त 2021 से सदर प्रखण्ड के 51 गाँवों में कालाजार छिड़काव (IRS) किया जाना है। इसके लिए निर्णय लिया गया कि ए०एन०एम०, सहिया, गॉव के शिक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वंय सहायता समूह और जन वितरण प्रणाली दुकानदार को दिनांक 29 जुलाई 2021 से 28 जुलाई 2021 तक कालाजार छिड़काव का प्रशिक्षण दिया जायेगा और 29 जुलाई 2021 से 01 अगस्त 2021 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी लोगों के द्वारा गाँव में कालाजार छिड़काव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया

जायेगा। 


सदर प्रखण्ड दुमका में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों के द्वारा कोविड-19 का टीका लिया गया है। उपायुक्त  के निदेशानुसार आदिवासी बाहुल्य एवं जंगल तथा पहाड़ों में दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे आदिवासी समुदाय में टीकाकरण जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड-19 का टीका ले सके। 


इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,दुमका सदर द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड अन्तर्गत 69 अत्यधिक कुपोषित बच्चे (SAM) है,जिनमें से 21 बच्चे ही एमटी०सी० में अभी तक गये है। शेष 42 बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि क्षेत्रीय कर्मियों और पोषण सखी के माध्यम से बच्चों के माता/पिता से कॉउसिलिंग कर इन 42 बच्चों को भी एम०टी०सी० भेजा जा सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment