Sunday, 18 July 2021

दिनांक- 14 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-824

 दिनांक- 14 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-824


बैकयार्ड पोल्ट्री (BYP) फार्मिंग बना रहा है दुमका की महिलाओं को स्वावलंबी... 


ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड राज्य सरकार द्वारा संचालित जोहार परियोजना के अंतर्गत बैकयार्ड पोल्ट्री (BYP) फार्मिंग दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बना रहा है बल्कि उनके लिए आय का एक स्रोत भी खोल रहा है। इन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जहां पहले अपने घर गृहस्थी चलाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब जोहार परियोजना के तहत बैकयार्ड पोल्ट्री (BYP) फार्मिंग से जुड़कर ये महिलाएं अपना जीविकोपार्जन कर रही है।

इसी के तहत दुमका सदर प्रखंड स्थित गाँव गुहियाजोरी,कोदोखिंचा एवं रानीडिंडा में जोहार परियोजना द्वारा बनाये गए उत्पादक समुहों में जुड़े 117 ग्रामीण महिला सदस्यों के बीच 3515 सोनाली नस्ल के चूजों का वितरण किया गया। साथ ही चूज़ों के लिए 585 केजी फीड का वितरण जोहार परियोजना द्वारा निर्मित संथाल परगना महिला फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment