Sunday, 25 July 2021

दिनांक- 18 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0852

 दिनांक- 18 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0852


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन और सैंपलिंग को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 


बैठक में उन्होंने निदेश दिया कि सभी बॉर्डर इलाक़ों में चेक पोस्ट बनाया जाए एवं कोविड19 जांच टीम को प्रतिनियुक्त किया जाय।जांच दल दूसरे राज्यों से दुमका होकर गुजरने वाले लोगों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से करेंगे।वहीं वैसे लोग जो दुमकावासी हैं उनकी जांच ट्रू नेट की माध्यम से की जाय। 


उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वैसे लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें दी जाए।ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाय साथ ही साथ पंचायत स्तर पर भी वैसे लोग जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है लेकिन अब तक उन्हें दूसरी डोज नहीं लगी है उन्हें चिन्हित करते हुए दी जाय।उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैंपलिंग के कार्य में भी तेजी लाया जाए ताकि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से हम रोक सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment