दिनांक- 4 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-924
महिलाओं को बैंक से ऋण देकर स्वावलंबी बनाने की पहल...
दुमका ग्रामीण बैंक, गुहियाजोरी एवं भुरकुंडा महिला संकुल संगठन द्वारा बैंक से ऋण लेने हेतु भुरकुंडा पंचायत भवन में शिविर लगाकर सखी मंडल का पुस्तिका जाँच किया गया। सखी मंडल के सदस्यों का ऋण की माँगों को देखते हुए ग्रामीण बैंक कर्मी प्रोसेसिंग ऑफिसर अतुल कुमार सिंह एवं शाखा प्रबंधक सुशांत शेखर सिंह द्वारा 10 सखी मंडल का पुस्तिका जाँच किया गया साथ ही शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक से वार्षिक 7% ब्याज़ दर में ऋण लेकर बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर एवं नियमित आवर्तन करते हुए खेतीबाड़ी,पशु पालन,मुर्गी पालन,राशन दुकान आदि व्यवसाय में लगाकर अपनी आजीविका को बड़ा सकती है। शाखा प्रबंधक द्वारा आश्वासन देते हुए बताया गया की हमारे शाखा अन्तर्गत सभी गांव में गठित सखी मंडल का ऋण आवेदन का फॉर्म भरकर शाखा में जल्द से जल्द जमा करें। सखी मंडल का लेन देन एवं आवश्यक दस्तावेज को देखते हुए जल्द ही ऋण की स्वीकृति किया जाएगा। साथ ही सखी मंडल में जुड़े सभी सदस्यों का प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा करने हेतु अनुरोध भी किया गया एवं बैंकिंग संबंधित जुड़ी विस्तृत पूर्वक जानकारियां दिया गया। मौके पर शिविर को सफल बनाने हेतु ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा दुमका से प्रोसेसिंग ऑफिसर अतुल कुमार सिंह ग्रामीण बैंक गुहियाजोरी, शाखा प्रबंधक सुशांत शेखर सिंह, जेएसएलपीएस के क्लस्टर समन्वय अर्जुन कुमार,नयन दत्ता प्रीति कुमारी बैंक सखी सोनी प्रिया किस्कू बीआरपी सलगु सोरेन, सुजाता कुमारी संकुल संगठन के पदाधिकारीगण आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment