दिनांक- 4 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-925
डीटीओ एवं बीडीओं ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण...
जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बरहेट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पेयजल, शौचालय, मेडिसिन सेंटर,ओपीडी सहित अन्य चिकित्सीय सुविधा की जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सहिया द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एएनएम,नर्स एवं स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से गर्भवती माताओं को चिन्हित कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा संस्थागत प्रसव के लिए उन्हें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। गर्भवती महिलाओं का ससमत चारो ए.एन.सी. सुनिश्चित करते हुए शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक्सपायर होने वाले दवाओं का समय समय पर निरीक्षण करते हुए इसका विधिवत निष्पादन करने का निर्देश दिया। बीडीओं ने कहा कि ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं इतना बेहतर उपलब्ध कराएं की लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े।उपस्थित कर्मियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment