Thursday, 5 August 2021

दिनांक- 5 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0930

 दिनांक- 5 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0930


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान की नियुक्ति,पीएम किसान योजना,ग्राम प्रधान का टीकाकरण,भू अर्जन से संबंधित लंबित मामले,दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामले की समीक्षा की गई। 


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ग्राम प्रधान के नियुक्ति हेतु 687 पद हैं।नियुक्ति के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।कैंप कोर्ट का आयोजन कर नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी की जाए। 30 अगस्त तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।अंचल अधिकारी के स्तर से 316 आवेदनों का निष्पादन किया जाना है।उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से जल्द से जल्द सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु प्रेषित करें। 


पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2020-21 के लिए 5% भौतिक सत्यापन हेतु 3673 लाभुकों का सत्यापन किया जाना वहीं वर्ष 2020-21 के लिए 10% लाभुकों का भौतिक सत्यापन हेतु 5525 लाभुकों का सत्यापन किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि भौतिक सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। 


उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान को कोविड-19 वैक्सीनेशन का दोनों डोज़ ससमय लगे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड वार ग्राम प्रधान के टीकाकरण की समीक्षा की।साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण की समीक्षा की एवं कहा कि टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जाए।संभावित तीसरी लहर से बचने का यही एकमात्र उपाय है।प्रखंड स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में ही वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाई जा सकती है। 


उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर के कार्यालय में भी कार्य करने का बेहतर माहौल रहे तथा साफ सफाई बेहतर ढंग से रहे इसे सुनिश्चित करें।कहा कि कोविड-19 से प्रखंडवार जिन लोगों की मृत्यु हुई है इसका सर्वे कर निहित प्रपत्र में भरकर जल्द से जल्द उक्त सूचना उपायुक्त कार्यालय को भेजें,साथ ही कोरोनाकाल मे जितने भी लोगों की मृत्यु हुई है इसकी भी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजने का कार्य करें। 


इस दौरान उन्होंने भू अर्जन से संबंधित लंबित मामले तथा दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामले की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment