दिनांक- 5 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0931
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण जांच कोविडनरूप व्यवहार का अनुपालन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम कोविड-19 के वैक्सीनेशन,सैंपल कलेक्शन एवं होम आइसोलेशन किट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।उन्होंने निदेश दिया कि जिन प्रखंडो में 100 से कम होम आइसोलेशन कीट है वे तुरंत मांग कर ले ताकि ससमय राज्य से मांग की जा सके। होम आइसोलेशन किट वितरित करते समय उक्त लाभुक को दवाई के बारे में जानकारी दे दीजिए ताकि सही ढंग से वे दवा का सेवन कर सकें।
उन्होंने निर्देश दिया कि सैंपल कलेक्शन के लिए ट्रू नेट विटीएम किट की उपलब्धता रहे इसे सुनिश्चित करें।सभी बॉर्डर चेक पोस्ट पर ट्रू नेट विटीएम किट उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने मसलिया तथा गोपीकांदर प्रखंड को ट्रू नेट मशीन और लैब टेक्नीशियन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कहा कि रेट (रेपिड एंटीजन टेस्ट) के माध्यम से कोविड-19 की जांच सही तरीके से हो इसे सुनिश्चित करें।रेपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की प्रक्रिया 5 से 15 सेकंड की है।पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए जांच की जाए। कहा कि आरटीपीसीआर का भी सैंपल कलेक्शन हो इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम में बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगा रहता है।इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर के आसपास के लोगों को कोविड-19 के दोनों डोज़ ससमय लगे इसे सुनिश्चित करें।इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि को-वैक्सीन तथा कोविशिल्ड लेने वाले लोगों को अलग-अलग चिन्हित करते हुए वैक्सीन की दूसरी डोज़ देने का कार्य मिशन मोड में किया जाए। वैक्सीन की दूसरी डोज की पेंडेंसी कम करने का कार्य सभी प्रखंड करें इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर वैक्सीन देने का कार्य किया जाए।
कहा कि प्रतिदिन कम से कम पूरे जिले से 3000 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जाय। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी ब्लूप्रिंट तैयार कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि सैंपल कलेक्शन में मुख्य रूप से बाहर से आए लोग,लक्षण वाले लोग,हाई रिस्क ग्रुप के लोग(60 वर्ष से अधिक उम्र) का सैम्पल कलेक्ट किया जाय।आरटीपीसीआर,ट्रू नेट के सैम्पल कलेक्शन को बढ़ाया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज़ देने का कार्य किया जाए।वैक्सीनेशन के कार्य मे किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो इसकी सूचना दें ताकि जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रहें इसे सुनिश्चित करें ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर माहौल मिले।सभी सामग्री व्यवस्थित रहे इसका ध्यान रखें।
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी तथा एमओआईसी समन्वय बनाकर कार्य करें।कमियों को दूर करने का कार्य किया जाए।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment