Thursday, 5 August 2021

दिनांक- 5 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0932

 दिनांक- 5 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0932


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास,अंबेडकर आवास,इंदिरा आवास योजनाओं के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। 


समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण हो रहे अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया।कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अपूर्ण आवास के कार्य को पूरा किया जाय।वर्ष 2016-19 तक के अपूर्ण आवास निर्माण के कार्य को 30 सिंतबर 2021 तथा वर्ष 2019-21 तक के अपूर्ण आवास निर्माण के कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा कर लें। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतवार अपूर्ण आवास को चिन्हित करते हुए कार्य को पूरा किया जाए। 


इस दौरान उन्होंने जरमुंडी,रामगढ़,सरैयाहाट तथा जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के अपूर्ण आवास को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने को कहा है।साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन करते हुए जल्द से जल्द आवास योजना की पहली किस्त लाभुक को हस्तांतरित की जाए। 


इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार अंबेडकर आवास तथा इंदिरा आवास की भी समीक्षा की। एवं सभी इंदिरा आवास को 30 सितंबर 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया। 


बैठक में उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment