दिनांक- 6 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0934
■ उपायुक्त ने दिया जेआरजीबी शिकारीपाड़ा के शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र
■ शत प्रतिशत आवेदनों के निष्पादन के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन हर एक योग्य लाभुक को केसीसी का लाभ मिले इसके लिए गंभीर है।उपायुक्त द्वारा लगातार इस संबंध में जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर आवश्यक निदेश दिया जा रहे हैं।बैठक कर शाखा प्रबंधको को अधिक से अधिक केसीसी ऋण स्वीकृत करने के लिए कहा जा रहा है।उपायुक्त ने प्रखंडवार केसीसी ऋण हेतु लक्ष्य भी निर्धारित किया है।केसीसी आवेदनों के निष्पादन में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंडो,बैंक शाखाओं को भी उपायुक्त द्वारा प्रोत्साहित किया जाता रहा है।
इसी क्रम में कुमुद कुमार,शाखा प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,शिकारीपाड़ा शाखा को केसीसी ऋण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र दिया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा ने शाखा प्रबंधक को समर्पित किया।झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,शिकारीपाड़ा शाखा को केसीसी ऋण से संबंधित कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए।प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के प्रयास से राज्य सरकार और जिला प्रशासन का संकल्प पूरा होगा।साथ ही यह कार्य समाज तथा कृषकों के आर्थिक उन्नति में सहायक होगा।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment