Saturday, 7 August 2021

दिनांक- 6 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0935

 दिनांक- 6 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0935


विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत उपायुक्त ने जागरूकता रथ यात्रा को दी हरी झंडी...


विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा  विभिन्न गतिविधियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह  1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के सौजन्य से स्तनपान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक करेगा। 

उन्होंने कहा कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास हेतु सबसे महत्वपूर्ण पहलू में से एक है। जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान,6 माह तक सिर्फ स्तनपान एवं 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र तक के बच्चों को स्तनपान जारी रखना बच्चे एवं माताओं के लिए काफी लाभप्रद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक करने के विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा एवं सेविका ,सहायिकाओं द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने के मद्देनजर स्थानीय भाषा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 


  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि  इस जागरूकता अभियान का मकसद नए माता-पिता के बीच जागरूकता पैदा करना और दुनिया भर में शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है। विश्व स्तनपान सप्ताह इस चुनौतीपूर्ण समय में स्तनपान व्यवहारों के प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ीकरण करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है “स्तनपान की रक्षा करना एक साझा जिम्मेदारी है”। 


मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के कर्मी, वर्ल्ड विजन के सदस्यगण एवं अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment