Saturday, 7 August 2021

दुमका 6 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 936

 दुमका 6 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 936


स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर पुलिस लाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय में राष्ट्रगान प्रस्तुत करने हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।राष्ट्रगान प्रस्तुत करने हेतु विद्यालयों का चयन किया जा चुका है।


पुलिस लाइन दुमका में सेक्रेट हार्ट स्कूल दुमका,सिदो कान्हू उ०वि० दुमका,+2 रा० उच्च विद्यालय दुमका ग्रुप-ए (पूर्वाह्न 9 बजे)


आयुक्त कार्यालय दुमका में वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल दुमका (पूर्वाह्न 10:55 बजे)


पुलिस उपमहानिरीक्षक दुमका में प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका ग्रुप बी (पूर्वाह्न 11:05 बजे)


समाहरणालय दुमका में लिटिल एंजेल स्कूल दुमका (पूर्वाह्न 11:15 बजे)


उपायुक्त के आवास में मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय दुमका(पूर्वाह्न 7:00 बजे)


उप विकास आयुक्त दुमका- ज्ञानमंजरी उ०वि० दुमका (पूर्वाह्न 7:15 बजे)


अनुमंडल पदाधिकारी दुमका- प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका ग्रुप सी (पूर्वाह्न 6:45 बजे)


रेड क्रॉस कार्यालय दुमका में प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका ग्रुप सी (पूर्वाह्न 11:20 बजे)


राज भवन दुमका में प्लस टू जिला स्कूल दुमका (पूर्वाह्न 8:15 बजे)


इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को आवश्यक निदेश दिया गया है।साथ ही सभी चयनित दलों को झंडोत्तोलन के दिन समय से आधा घंटा पूर्व निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। सभी दलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।


####

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment